Friday, June 20, 2025

यहां ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम! लालकुआं-काशीपुर ट्रैक पर पटरी से निकाली अर्थिंग पत्तियां

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में असामाजिक तत्वों द्वारा रेल हादसा कराने का प्रयास किया गया है। गनीमत रही कि उस दौरान पटरी से कोई ट्रेन नहीं गुजरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ये मामला लालकुआं-काशीपुर रेलमार्ग का है। रेल पलटाने की साजिश का समय रहते खुलासा होने से रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

लालकुआं काशीपुर रेल मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेल पटरी से छेड़छाड़ करने का एक बार फिर प्रयास किया गया है। घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन के टीम और जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रेलवे लाइन को ठीक किया है। घटना लालकुआं- काशीपुर रेल खंड के समीप गूलरभोज रेलवे स्टेशन के पास की बताई जाती है। गूलरभोज रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे पोल संख्या- 38 व ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा खोलकर रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी जीआरपी काठगोदाम द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ जाकर मुआयना किया गया। इस दौरान रेलवे की टेक्निकल टीम ने रेल लाइन को ठीक किया। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।

 

वही इस मामले में थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम ने बताया कि मंगलवार 10 जून को गूलरभोज रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे पोल संख्या 38 व ठंडी नाला के बीच रेल पटरियों से छेड़छाड़ की गई थी। पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को खोल कर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना करने का प्रयास किया गया है. जिसका समय रहते खुलासा हो गया। आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ निरीक्षक, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं, एसटीएफ टीम कुमाऊं परिक्षेत्र व अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक का मुआयना किया गया। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के संदर्भ में सभी संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ट्रेन यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »