
भोंपूराम खबरी। कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी विधानसभा में हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर पहुंचे।बजट सत्र के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने गुरुवार को विधानसभा में हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर पहुंचकर अमेरिका में अवैध प्रवासियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों समेत कई देशों के नागरिकों को गिरफ्तार कर जंजीरों में जकड़कर सैन्य विमानों से वापस भेज रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, इक्वाडोर समेत कई देशों के नागरिक इस अमानवीय कार्रवाई का शिकार हो रहे हैं। दुनियाभर में इस क्रूरता का विरोध हो रहा है, और भारतीयों की जंजीरों में जकड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है।
भुवन कापड़ी ने इसी अमानवीयता के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए विधानसभा में बेड़ियां पहनकर अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर अमेरिका से कड़ी आपत्ति जताए और भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे।