

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सिद्धविनायक हॉस्पिटल (नैनीताल रोड) रुद्रपुर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला। आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुजनों की आस्था ने इस पर्व को एक आध्यात्मिक उत्सव का रूप दे दिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा/चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूरा वातावरण ‘जय बजरंग बली’ के गगनभेदी जयघोषों से गुंजायमान हो उठा।

इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला जी तथा आयोजक डॉ. ज्योति प्रकाश जी ने अपने पूरे परिवार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। उनकी उपस्थिति ने न केवल आयोजन की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि श्रद्धालुओं में भी विशेष उत्साह का संचार किया।
डॉ. ज्योति प्रकाश जी ने कहा, “हनुमान जी हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। उनका जन्मोत्सव मनाना न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमें संयम, सेवा और समर्पण का मार्ग भी दिखाता है।”
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा, “हनुमान जी का जीवन हर व्यक्ति को निस्वार्थ सेवा और शक्ति का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ अभिषेक गुप्ता, राजेश तिवारी, हेमू यादव, उपेंद्र गिरी, अनुज पाठक, दीप नारायण यादव, रविशंकर तिवारी, भूपेंद्र सिंह, सुधीर शाही, अभिषेक तिवारी समेत सैकड़ो धर्मप्रेमी जनता उपस्थित थी।