Friday, August 1, 2025

यहां हुआ सांप्रदायिक तनाव,देर रात तक हुआ हंगामा

Share

भोंपूराम खबरी। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचने के बाद साम्प्रदायिक तनाव में बदल गया। मुस्लिम युवक के बचाव में हिन्दू युवती कोतवाली पहुंची तो हिंदूवादी संगठन के तमाम लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करने का प्रयास किया, मगर इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी युवक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे तो मामला फिर तूल पकड़ गया। जानकारी के अनुसार दो युवकों के बीच हुई मामूली झड़प ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया ।

एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के युवक पर मारपीट का आरोप लगाए जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया ओर मामले में पूछताछ शुरू की लेकिन मामला अचानक उस वक्त और गरमा गया जब एक युवती आरोपित युवक के समर्थन में सामने आई और उसे फंसाने की बात कही। कुछ देर बाद युवती के परिजन और कुछ हिंदू संगठन के सदस्य कोतवाली पहुंचे और समुदाय विशेष के युवक पर अपनी बेटी को बहकाने का आरोप लगाया। काफी देर तक कोतवाली के बाहर हंगामा होता रहा। इस दौरान कोतवाली के बाहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बगल की मस्जिद से कुछ मौलाना भी वहां पहुंचे। मौलानाओं और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे माहौल और बिगड़ गया। हिंदू संगठनों ने मौलानाओं पर माहौल को भड़काने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि समुदाय विशेष के युवक हिंदू युवतियों को बरगलाकर स्मैक नशे की तरफ धकेल कर लड़कियों को नशे का आदी बना रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को माहौल खराब करने वाले लोगों को गुरुवार सुबह तक गिरफ्तार करने अल्टीमेटम दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद भले ही युवती के स्वजन व हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता मुस्लिम युवक पर उसे बरगलाने के आरोप लगाते रहे, मगर युवती ने युवक का साथ नहीं छोड़ा। वह युवक महज उसका दोस्त होने की बात पर अड़ी रही। स्वजनों ने युवती को साथ ले जाने की बात कही तो वह इस पर भी नहीं मानी। कई घंटों तक स्वजन उसे समझाते बुझाते रहे, मगर वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। आिखरकार महिला पुलिसकर्मी के कक्ष में उसे रखा गया। कोतवाली में मौजूद युवती शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं की छात्र है। युवती के पिता का दूसरा विवाह हो चुका है, जिससे वह शेरवुड क्षेत्र में अपनी दादी के साथ रहती है। देर शाम करीब पांच बजे वह दूध लेने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद वह कैसे युवक के संपर्क में आई और उसे बचाने के लिए कोतवाली तक पहुंची, यह स्वजनों को भी पता नहीं है। कई घंटो तक युवती के घर नहीं लौटने पर स्वजन तलाशते हुए कोतवाली आए थे। यह बात हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं पता लगी तो कुछ ही घंटों में मामले ने नया रुप ले लिया। मामले में कोतवाल हेमचंद पंत ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद स्थिति बिगड़ी। हिंदूवादी संगठनों ने मौलाना के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस सतर्क है और हालात पर नजर रखे हुए है। वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठन धमकी देने के आरोपी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Read more

Local News

Translate »