Sunday, April 27, 2025

CM योगी ने दी ईद की मुबारकबाद, बोले- सभी को लेना चाहिए सामाजिक सौहार्द मजबूत करने का संकल्प

Share

भोंपूराम खबरी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बधाई संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी को सामाजिक सौहार्द सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.

सीएम द्वारा जारी बधाई संदेश के अनुसार, सीएम ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम ने कहा, ‘ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है.

उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.

Read more

Local News

Translate »