Wednesday, July 9, 2025

सीएम धामी की जंगल सफारी: कार्बेट में रोमांच; प्रकृति का अद्भुत रूप, हाथियों ने सीएम का किया स्वागत

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर, नैनीताल स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखने को मिली, जो जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अनूठा अनुभव रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्तराखण्ड में जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिल रही है। अब देश-विदेश से पर्यटक यहां आ रहे हैं, जिससे पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिला है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

फाटो जोन इस बार से मानसून में भी (12 महीने) खुलेगा, पर्यटक ले पाएंगे वाइल्ड लाइफ का आनंद -मुख्यमंत्री*

पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में जंगल सफारी

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जिम कॉर्बेट पार्क में किया फलदार पौधे का रोपण

जिम कॉर्बेट रिजर्व एक विख्यात स्थान है यहां अनेक वाइल्ड लाइफ,जैव विविधता है इसका संरक्षण एवं संवर्धन महत्वपूर्ण है यहां अपार संख्या में पर्यटक आते हैं इससे अत्यधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के रामनगर भ्रमण के दौरान रविवार को जिम कॉर्बेट रिजर्व के ढेला,फाटो रेंज का भ्रमण करने के पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अपनी पूज्य माँ श्रीमती बिशना देवी के नाम पार्क के भीतर एक फलदार पौध का रोपण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम कॉर्बेट रिजर्व विश्व प्रसिद्ध एक स्थान है, यह जैव विविधता के लिए जाना जाता है। इसका संरक्षण व सवर्धन महत्वपूर्ण है इस दिशा में निरंतर कार्य गतिमान है।

Read more

Local News

Translate »