

भोंपूराम खबरी। सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने से पहले सीबीएसई द्वारा आयोजित प्री सुब्रतो कप में एमेनिटी स्कूल की अंडर 17,अंडर 15 बालक वर्ग में तथा अंडर 17 बालिका वर्ग में टीम चैंपियन हुई I

टूर्नामेंट एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मैदान में 1 जून से 5 जून तक खेला गया जिसमें अंडर 17 में 10 अंदर 15 में 12 टीमें तथा बालिका वर्ग अंदर 17 में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में ASN पब्लिक स्कूल द्वारका दिल्ली को 5 – 0 से हराया अंडर 15 बालक वर्ग में फाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने मेरठ पब्लिक स्कूल को 8 – 0 से हराया बालिका वर्ग के फाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी को 5 – 0 से हराकर चैंपियन बनी I
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि श्री उत्तम सिंह नेगी एडिशनल एसपी उधम सिंह नगर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया तथा उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को मोबाइल एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी I
उत्तम सिंह नेगी जी ने बच्चों के खेल को देखकर काफी प्रसन्न हुए उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I
CBSE द्वारा नामित ऑब्जर्वर श्री चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी ने भी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा एमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुभाष अरोड़ा को इस टूर्नामेंट के संपन्न आयोजन की बधाई दी I
दिनांक 22 जून से 27 जून तक एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मैदान पर CBSE प्री सुब्रतो नेशनल चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाना है जिसमें पूरे देश से टीमें प्रतिभा करेंगी।