Tuesday, January 27, 2026

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर मुकदमा हुआ दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी। कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा को लेकर करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादास्पद ऑडियो के मामले में पुलिस ने आिखरकार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा कोतवाली परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी थीं।

एक साल पुरानी तहरीर पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर वे विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने ठुकराल के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर एक ऑडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें मीना शर्मा के खिलाफ बेहद अमर्यादित और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इस घटना के बाद मीना शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। हालांकि, उस समय राजकुमार ठुकराल ने अपनी सफाई में स्पष्ट कहा था कि यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए उन्हें फंसाने के लिए बनाया गया है। पुलिस जांच में अब तक यह तकनीकी रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस आवाज का असली स्रोत क्या है। मामले में एक साल की लंबी खामोशी के बाद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो मीना शर्मा ने पुनः मोर्चा खोलते हुए हाल ही में एक रिमाइंडर तहरीर सौंपी थी। मंगलवार को उनके धरने के बीच ही पुलिस ने राजकुमार ठुकराल पर महिलाओं की लज्जा भंग करने और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अब इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद शहर की राजनैतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं, क्योंकि ठुकराल की कांग्रेस में संभावित एंट्री के बीच इस कानूनी कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »