Sunday, April 27, 2025

यू-ट्यूबर बिरजू के खिलाफ काशीपुर में हुआ मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी। यू-ट्यूबर बिरजू मयाल पर जानलेवा हमले के आरोप के बीच इस घटना में नया मोड़ आ गया है। मामले में चार युवक मंगलवार देर शाम कोतवाली पहुंचे गए। उन्होंने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताते हुए बिरजू के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिरजू माल के खिलाफ विभन्नि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मंगलवार देर शाम बाजपुर की पहाड़ी कॉलोनी के सोनू सिंह ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। बताया कि वह अपने दोस्त गुरमुख सिंह निवासी गदरपुर के साथ किसी काम से कार से रामनगर गए थे। जहां पर उनकी मुलाकात कार सवार गुरसेवक निवासी रुद्रपुर और विशाल मंडलनिवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर से हुई । ये दोनों रामनगर में गर्जिया मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी लोग कार से काशीपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी कार से टकराकर स्कूटी समेत सड़क किनारे गिर गया । जब उन लोगों ने व्यक्ति से हाल पूछना चाहा तो वह अभद्रता करने लगा। सोनू ने बताया कि उनके एक साथी ने उसे पहचान लिया । बताया कि यह बिरजू मयाल है। सोनू सिंह ने आरोप लगाया है कि बिरजू उनको गाली देते हुए धमकी देने लगा कि वह उन्हें जेल भिजवा देगा।

घटनाक्रम की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला ही संदग्धि प्रतीत हो रहा था। इस बीच मंगलवार देर शाम रुद्रपुर और बाजपुर के युवकों की ओर से घटनाक्रम के संबंध में तहरीर सौंपी गई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिरजू के खिलाफ विभन्नि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

– दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर

Read more

Local News

Translate »