Monday, November 10, 2025

लव मैरिज के दुश्मन बने युवती के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। लव मैरिज के दुश्मन बने अपने परिजनों के खिलाफ एक युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर 4 महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रम्पुरा, रुद्रपुर निवासी सलोनी पत्नी सुधीर कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रुद्रपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसका प्रेम प्रसंग सुधीर पुत्र स्व. राजेश निवासी वार्ड नं.-23, रम्पुरा, रुद्रपुर से चल रहा था और उसने अपनी इच्छा से दिनांक 30.04.205 को सुधीर के साथ लव मैरिज कर ली थी।

सलोनी ने बताया कि उसके द्वारा किये गये प्रेम विवाह से उसके पिता ओम प्रकाश, भाई-भारत व नीरज, चाचा रामचन्द्र व चाची रजनी नाखुश हैं और वह उसे, उसके पति एवं अन्य ससुरालीजन को जान माल का नुकसान पहुँचाने एवं जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे हैं। उक्त लोग उसके व उसके पति एवं ससुराल वालों के साथ पूर्व में कई बार वारदात कारित कर चुके हैं, जिसकी पूर्व में कई शिकायती प्रार्थना-पत्र चौकी रम्पुरा में दिये गये हैं, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से उक्त लोगो के हौसले बुलन्द हैं। जिसके चलते उसका पति सुधीर काम करने के लिये बाहर पंजाब लेकर चला गया था।

 

सलोनी ने बताया कि उसके ससुर स्व. राजेश की बरसी हेतु वह और उसका पति अपने घर रम्पुरा आये हुए थे, दिनांक 09.07.2025 की शाम के लगभग 5ः30 बजे उसके पति सुधीर एवं ताऊ ससुर विजय कुमार घर के बाहर बैठकर बात कर रहे थे कि तभी उसके पिता ओम प्रकाश, भाई भारत व चाचा रामचन्द्र उनके पास आ गये और मां-बहिन की गालियां देते हुये कहने लगे कि सुधीर व सलोनी ने अच्छा नहीं किया है, हम उन दोनों को जान से मार देंगे और जो बीच में आयेगा वह भी जिन्दा नहीं बचेगा और हमारे साथ हाथापाई पर उतर आये। तभी मौके पर लोगों के आने पर बीच बचाव हो गया।

 

सलोनी ने बताया कि दिनांक 09.07.2025 को ही लगभग 6 बजे उसके ताऊ ससुर विजय कुमार घर के लिये सब्जी लेने रम्पुरा, रुदपुर में ही विजय सब्जी वाले की दुकान पर जा रहे थे कि तभी सब्जी की दुकान से कुछ दूरी पर उसके पिता ओम प्रकाश, भाई भारत व नीरज, चाचा रामचन्द्र एवं चाची रजनी ने अपने हाथों में लिये हथियारों, तमंचा व डण्डे लाठी व लोहे की रॉड आदि से लैस होकर उसके ताऊ ससुर को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसका भाई भारत अपने हाथ में घर से तलवार लेकर आ गया और उसके ताऊ ससुर विजय कुमार को जान से मारने की नीयत से तलवार से कई वार किये जिसमसे वह लहूलुहान होकर गिर गये और बाकी लोग लाठी डण्डों व लोहे की रॉड से उन्हें मारने लगे तथा तमन्चा दिखाकर कह रहे थे कि जब भी सुधीर व सलोनी अकेले मिल गये, दोनों को जान से मार देगें। शोर शराबा सुनकर राधेश्याम व आकाश एवं अन्य बहुत से लोग गये मौके पर आ गये और उसके ताऊ ससुर विजय कुमार को उक्त लोगों के चंगुल से छुडाया वरना उक्त लोग उन्हें जान से मार देते, जाते-जाते उक्त लोगों ने धमकी दी है कि आइन्दा मौका मिलने पर सभी को जान से मार देगें।

 

सलोनी ने बताया कि वह व उसके ससुरालिये घायल विजय कुमार को तुरन्त पुलिस चौकी रम्पुरा लेकर गये जहां पर पुलिस के माध्यम से उनका इलाज व मेडिकल सरकारी अस्पताल रुद्रपुर में हुआ है। जो कि चौकी पुलिस के पास है। उसके ताऊ ससुर विजय कुमार को उक्त घटनाक्रम में काफी गम्भीर चोटें आई है, जिनकी हालत काफी चिन्ताजनक बनी हुई है। उसने अपने उक्त परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घटना के 4 महीने बाद सलोनी के परिजनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई एएसआई नवीन जोशी के सुपुर्द की है।

Read more

Local News

Translate »