
भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा।भतरोंजखान थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी भौनखाल के ग्राम जिहाड़ के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तत्वाहिल रिसॉर्ट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14–15 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि करीब 12:20 बजे कार अर्टिगा (संख्या UK20-TA-8080) के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में कार चला रहे कुबेर सिंह जमनाल (44 वर्ष), पुत्र गोपाल सिंह जमनाल, निवासी कमेड़पानी, तहसील भिकियासैंण, जनपद अल्मोड़ा का शव बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण भेजा गया, जहां उसे सुरक्षित रखा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन में केवल चालक ही सवार था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शेष सर्च और जांच के लिए एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार 15 जनवरी 2026 को सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में रात्रि के समय वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है।


