
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला रविवार दोपहर का है जहां एक कार गहरी खाई में जगरी इस घटना में एल आई यू के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

घटना टिहरी गढ़वाल के चम्बा ऋषिकेश हाईवे पर बगड़धार निकट नरेन्द्रनगर की बताई जाती है जहां कार संख्या UK07DA9856 हाइवे से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जो अनजनीसैण से देहरादून जा रही थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गहरी खाई में पहुंची जहां चालक की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मृतक शव को खाई से निकाला , जिसमें चालक की पहचान SIO staff डाकपत्थर में तैनात उ0नि0 अभिसूचना अरविंद डंगवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।