

भोंपूराम खबरी। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में सिमल गांव के पास चल रहे रोड कटिंग के कार्य में लगी एक जेसीबी पहाड़ से मलबा आने से दब गई। इससे हरियाणा निवासी चालक जेसीबी समेत मलबे से दब गया और उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे अचानक बड़े-बड़े बोल्डरों के साथ काफी मलबा जेसीबी पर आ गिरा। हादसे में जेसीबी के साथ ही चालक हरियाणा के नूह जिले के ग्राम झारकुड़ी निवासी करतार सिंह पुत्र राम सिंह (39 वर्ष) मलबे में दब गया। दूसरी जेसीबी की मदद से बोल्डर और मलबा किनारे कर करतार सिंह को निकाला गया। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से सीएचसी द्वाराहाट लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी द्वाराहाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. रविशंकर ने बताया कि सिर और शरीर के अन्य हिस्से में बेहद गंभीर चोटें लगने से करतार की मौत हो गई