

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र गन्ने के खेत में वृद्ध का मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र शुक्रवार की शाम को गन्ने के खेत एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर थाने से पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त बाबू राम पुत्र रूप लाल

निवासी- ग्राम बहदुरगंज बहेड़ी, बरेली यूपी हाल शहदौरा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक किसी फार्म पर काम करते था और ट्रेक्टर चालक था। थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शव तीन दिन पुराना लग रहा है। जिस व्यक्ति के यहां काम करता था,उस व्यक्ति को बुलाया गया है। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पहुंच पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही।