Tuesday, March 18, 2025

चमोली के माणा में दो श्रमिकों के शव हुए बरामद

Share

भोंपूराम खबरी। चमोली के माणा में आज दो श्रमिकों के शव बरामद हो गए हैं जिसके बाद वहां मृतकों की संख्या 6 हो गई है ।

माणा में हुए भारी हिमस्खलन के बाद सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। अभी तक 52 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। चमोली प्रशासन के अनुसार, हिमस्खलन में पहले 55 मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी, लेकिन अब सामने आया है कि एक मजदूर सुनील कुमार दुर्घटना से पहले ही घर जा चुका था। उसके परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है। अभी दो श्रमिक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस बीच, खोज एवं बचाव अभियान में मदद के लिए सेना ने दिल्ली से ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बौरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम भेजा है, जो एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंच गया है।

Read more

Local News

Translate »