Thursday, June 12, 2025

कार्बेट टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावकों के शव मिले

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित कार्बेट टाइगर रिजर्व से  एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई, जब कालागढ़ रेंज के लक्कड़घाट बीट स्थित मैग्जीन सोत क्षेत्र में दो बाघ शावकों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। गश्त और कॉम्बिंग के दौरान वन विभाग की टीम को पहले शावक का शव मैग्जीन सोत के एक छोर पर मिला, और थोड़ी ही दूरी पर दूसरे शावक का शव भी सड़ी-गली अवस्था में दिखाई दिया।

दोनों शावकों के शवों के सभी अंग — दांत, नाखून, हड्डियाँ और खाल मौके पर ही पाए गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में तत्काल सघन गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल कोई आपराधिक गतिविधि या अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Read more

Local News

Translate »