
भोंपूराम खबरी,रामनगर। रामनगर के ग्राम पूछड़ी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक झोपड़ी के अंदर एक वृद्ध व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झोपड़ी का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ शुरू की है।

मृतक की पहचान 65 वर्षीय सलीम अली के रूप में हुई है, जो झोपड़ी में अकेले रहते थे जबकि उनके परिजन अलग रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम सलीम अली उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। सूत्रों के अनुसार, जमीन की बिक्री से मिली रकम उनके पास ही थी।


