Monday, October 13, 2025

काशीपुर जिला के भाजपा सह प्रभारी चुघ सीएम धामी से शिष्टाचार भेंट कर कई विषयों पर की चर्चा

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर जिला के भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने शिष्टाचार भेंट की और कई विषयों पर चर्चा की।

चुघ ने सीएम धामी को अवगत कराया की भूरारानी , शांति विहार व बिन्दुखेड़ा, व RAN school के पानी के जलभराव व निकासी तथा भगवानपुर व अन्य क्षेत्रों में कई सड़के जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं जिसका आए दिन वहां हादसे होते हैं ऐसे में उन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। ताकि इसका लाभ वहां की जनता को मिल सके। मुख्यमंत्री धामी ने आश्वास्त किया कि पूरे राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है और निरंतर इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलजुल कर सड़कों का जाल बिछा रही है ताकि आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति के विकास और उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है और जनहित से जुड़े सभी वादों को पूरा किया जाएगा। चुघ ने मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर उनका आभार जताया। तथा उनके द्वारा लिए जा रहे जनकल्याणकारी निर्णय की भी के लिए भी आभार व्यक्त किया कि धामी सरकार लगातार युवाओं छात्रों और किसानों के लिए लगातार काम कर रही है और राज्य में चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है

Read more

Local News

Translate »