Friday, June 13, 2025

यहां बस की टक्कर से बाईक सवार राजमिस्त्री की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में स्कूल बस की टक्कर से बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 से अस्पताल पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया। जहां घायल राजमिस्त्री ने दम तोड दिया। जबकि साथी का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बस को कब्जे में ले ली है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को किच्छा क्षेत्र गोकुल नगर के पास एक व्यक्ति की बाईक से स्कूल बस टकरा गई। बाईक सवार मूल रूप से सिसैया, पीलीभीत निवासी 35 वर्षीय रामकुमार सात आठ साल से हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रह कर राजमस्त्री का काम करता था। उसके साथ उसका मौसी के बेटे तेज बहादुर के साथ था। इसी बीच किच्छा के पास स्कूल बस की टक्कर से बाईक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच रेफर किया। चौकी प्रभारी इधर किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रामकुमार ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड दिया मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि रामकुमार ने दम तोड दिया और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के मौसी के बेटे का भी एसटीएच में उपचार चल रहा है। इधर कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामकुमार ने हल्द्वानी में दम दिया है और स्कूल बस संख्या यूके 06पीए 0741 को कब्जे में लेकर चौकी लालपुर में खड़ी कर दी है। उन्होंने बताया कि बस स्कूल है। बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है कोतवाल ने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से भी एक व्यक्ति घायलों को देखने के लिए पहुंचे थे।

Read more

Local News

Translate »