Thursday, March 20, 2025

बेहड़ ने किया कोतवाल के खिलाफ आर पार की लड़ाई का ऐलान

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। किच्छा में स्थित दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद पर मतदान के दौरान किच्छा पुलिस द्वारा पोलिंग एजेंट का दायित्व निभा रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्राी के साथ अभद्रता को लेकर विधायक तिलक राज बेहड़ ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा ऐलान किया है कि जब तक किच्छा कोतवाल को हटाया नहीं जाता उनके खिलाफ आंदोलन की मुहिम जारी रहेगी।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्राी एवं शिक्षा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने यहां प्रेस वार्ता में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। विधायक बेहड़ ने कहा कि कोतवाल द्वारा किसी के इशारे पर पूरे प्रकरण का खेल खेला गया है जिसकी जांच की जानी चाहिए और सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए ।बेहड़ ने कहा कि समिति के चुनाव में किच्छा पुलिस ने हस्तक्षेप कर माहौल को खराब करने का काम किया और क्षेत्रा को टारगेट कर पहले बी डी सी सदस्य को बिठाया गया फिर पुलिस फोर्स भेज कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी को भी दी गई उन्होंने थोड़ी देर में छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कम्युनिटी हाल में चुनाव संपन्न होने से एक घंटा पहले कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ मतदान केंद्र में पहुंचकर कांग्रेस नेता सरवर यार खान से अभद्रता कर उन्हें धक्के मारते हुए कोतवाली तक ले गए और हिरासत में ले लिया। विधायक ने कहा कि पुलिस का कहना है कि सरवर खान के खिलाफ एक शिकायत आई थी, बेहड़ ने सवाल करते हुए कहा कि सरवर यार खान कोई अपराधी हैं। विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा मतदान में व्यवधान करने के उद्देश्य से पोलिंग एजेंट सरवर यार खान को चुनाव के बीच में हिरासत में लिया गया जबकि चुनाव के बाद भी उनके बयान दर्ज हो सकते थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा से सवाल करते हुए बेहड़ ने कहा कि एसएसपी को इसका जवाब देना चाहिए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली, कांग्रेसी भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार शुक्ला, गुलशन सिंधी, दिलीप बिष्ट, एन यू खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। विधायक बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर 27 फरवरी को महाराणा प्रताप चौक पर कोतवाल का पुतला दहन किया जाएगा और 1 मार्च को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर कोतवाल को हटाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उसके बावजूद भी कोतवाल का ट्रांसफर नहीं किया गया तो 5 मार्च को एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर में विशाल धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »