Thursday, October 30, 2025

यहां भालू का आतंक,दो युवक घायल

Share

भोंपूराम खबरी। पौड़ी गढ़वाल जनपद के खिर्सू क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में छिपे एक भालू ने दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को किसी तरह भालू के चंगुल से बचाया गया। घायल युवकों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार खिर्सू के माथीगांव निवासी आदर्श पुत्र विक्रम सिंह और कठूली निवासी आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह खिर्सू में रहकर अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह दोनों युवक अभ्यास के लिए जंगल की ओर गए थे। जब वे विजेंद्र सिंह के घर के पास मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले से दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर और डंडों-पत्थरों की मदद से किसी तरह भालू को वहां से भगाया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने घायलों को खिर्सू से श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवकों को हाथ, पैर और पीठ पर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। वन दरोगा नागदेव रेंज पौड़ी जगदीश नेगी ने बताया कि घटना की प्राथमिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायलों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में भालू और गुलदार की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Read more

Local News

Translate »