
भोंपूराम खबरी। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज कोर्ट से राहत भरी खबर मिली। जिला जज की कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत देते हुए उनके वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दे दी है। हालांकि अभी उनकी आज कारागार से रिहाई थोड़ा मुश्किल लग रही है। फिलहाल पूर्व विधायक के वकील जमानत की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
