Wednesday, January 7, 2026

अस्मिता खेलो इंडिया जिला एथलेटिक लीग 2025-26 काशीपुर में होली चाइल्ड स्कूल ने लहराया परचम

Share

भोंपूराम खबरी। उधम सिंह नगर एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा ‘‘अस्मिता खेलो इंडिया‘‘ जिला एथलेटिक लीग 2025-26 का आयोजन एक ओंकार ग्लोबल अकैडमी, काशीपुर में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडियन एथलेटिक्स के तत्वावधान में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओं में प्रतिभा की खोज के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश के हर जिलों में कराई जा रही है। होली चाइल्ड स्कूल के 3 खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 3 स्वर्ण पदक एवं दो रजत पदक सहित कुल 5 पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया।

 

इस प्रतियोगिता में होली चाइल्ड स्कूल की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में कक्षा 7वीं की छात्रा वैदेही छिंमवाल ने ट्रायथलॉन-ए (60 मीटर दौड़ प्रथम, ऊंची कूद प्रथम एवं लंबी कूद में तृतीय स्थान) में कुल सर्वाधिक 1322 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में कक्षा 10वीं की छात्रा अलीशा सामंत ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक एवं ऊंची कूद में रजत पदक, तथा कक्षा 8वीं की छात्रा मनरीत कौर ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक एवं 60 मी दौड़ में रजत पदक अर्जित किया ।

इस महान उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमती मंजू अधिकारी, श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन) तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Read more

Local News

Translate »