Sunday, June 15, 2025

पुलिस लाइन में तैनात एएसआई की मुरादाबाद में संदिग्ध हालात में मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पुलिस लाईन में तैनात एक पुलिस कर्मी की मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शव मिलने पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से हरिद्वार के भगवानपुर निवासी 48 वर्षीय जैनेश्वर प्रसाद यहां पुलिस लाईन में तैनात थे। वह अवकाश पर थे। शनिवार रात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में जैनेश्वर प्रसाद पड़े मिले। सूचना पर जीआरपी पुलिस और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मुरादाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर हरिद्वार से मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। इधर पुलिस कर्मी की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें में भी शोक की लहर है। इधर प्रभारी आरआई धनपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जैनेश्वर प्रसाद अवकाश पर गये थे।

Read more

Local News

Translate »