

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।

गदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य ने निर्वाचन के दौरान फर्जी हाईस्कूल प्रमाण पत्र लगाया है। मामले में संबंधित महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
गदरपुर वार्ड संख्या 5 निवासी परमजीत सिंह ने दी तहरीर में बताया कि उनकी माता क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। ग्रामसभा विजय नगर तृतीय से श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी दलजीत सिंह निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं। आरोप है कि जसविंदर कौर ने निर्वाचन आयोग में जो हाईस्कूल प्रमाण पत्र लगाया, वह पूरी तरह फर्जी और कूटरचित है।
परमजीत सिंह के अनुसार, इस फर्जी दस्तावेज को बनवाने में जसविंदर कौर के पुत्र करण रंधावा और भतीजे गगनदीप सिंह की मिलीभगत है। तहरीर में कहा गया है कि तीनों ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनका इस्तेमाल किया, जो न केवल निर्वाचन आयोग बल्कि आम जनता के साथ भी बड़ा धोखा है।
शिकायतकर्ता ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर की जांच की जा रही है।