

भोंपूराम खबरी,किच्छा। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनके चार वर्षों के प्रयासों से नजीबाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 4.86 करोड़ की लागत से इस केंद्र में चिकिसालय भवन के साथ आवासीय भवन भी बनाया जाएगा।

सरकार ने इसकी प्रथम किस्त 1.14 करोड़ भी स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिक उपचार की बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक आपात स्थिति में किच्छा या शक्तिफार्म जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि चार वर्षों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के बाद वह कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मूर्तरूप देने में सफल हुए हैं, जिन्हें पिछले दस वर्षों तक नजरअंदाज किया गया था।बेहड़ ने बताया कि वह किच्छा में लड़कियों के लिए नया इंटर कॉलेज खोलना चाहते थे, लेकिन सरकार ने फिलहाल जीजीआईसी के पुराने भवन के नव निर्माण को मंजूरी दी है, जिसकी लागत करीब 6 करोड़ होगी और पत्रवली वित्त विभाग को भेज दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि किच्छा में रुद्रपुर की तर्ज पर एक भव्य कम्युनिटी हॉल बने। इसकी पत्रवली मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल हो चुकी है और जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई। बेहड़ ने जानकारी दी कि किच्छा में फायर ब्रिगेड स्टेशन की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे अब नाबार्ड की सहमति मिल चुकी है।
इसके अलावा सिडकुल नगला रोड, जो वर्षों से लटकी हुई थी, उसे अब पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दिया गया है और कैबिनेट में इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। बेहड़ ने कहा कि शिमला-कुर्रैया मार्ग, जो बहुगुणा सरकार के समय उनके प्रयासों से बना था और अब क्षतिग्रस्त है, उसके पुनर्निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं, पंतनगर की क्षतिग्रस्त सड़कों के एस्टीमेट शासन को भेजे जा चुके हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन कार्यों को 6 चरणों में करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किच्छा में स्टेडियम निर्माण की मांग उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से की है और इसके लिए पत्रचार भी किया है। इसके अलावा गल्ला मंडी पुल और बंडीया पुल के लिए भी पत्रवली बनकर तैयार है और एक पुल की प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है। गल्ला मंडी पुल पूर्व में मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल था, जिसे अब फिर से सक्रिय करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक बेहड़ ने बताया कि आदित्य चौक से दीनदयाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य अगले माह शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा किच्छा रेलवे स्टेशन से काली मंदिर और बाईपास से खुरपिया तक सड़क चौड़ीकरण की योजना का एस्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है, और जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा। बेहड़ ने नजीबाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। उन्होंने विशेष रूप से बखपुर ग्रामसभा, सूर्यनगर, नजीबाबाद, तिलियापुर, गऊघाट, डम्पी फार्म, कोटखर्रा और दीवानझाला के निवासियों को बधाई दी, जिन्हें इस अस्पताल का सबसे अधिक लाभ मिलेगा। बेहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों से 10 घोषणाएं मांगी गई थीं, जिनमें से दो कृ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फायर स्टेशन पर काम शुरू हो चुका है, जबकि अन्य घोषणाओं पर भी शीघ्र स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
