Saturday, August 9, 2025

एएनटीएफ यूनिट और पुलिस ने अफीम की डिलीवरी करने आया तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एएनटीएफ यूनिट और कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस को धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे पीछा करते हुए बल प्रयोग कर दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से अफीम बरामद हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ के एसआई कौशल भाकुनी,हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय, विनोद खत्री शुक्रवार की रात क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी और संदिग्धों की चैकिंग के लिए निकले। वह तेल मिल चौकी की तरफ आ रहे थे। तभी कोतवाली के एसआई दीपक बहुगुणा, रघुनाथ सिह,कृष्णा टम्टा बाईक से मिले। बाद में तेल मिल चौकी से भूरारानी की तरफ आये तो सीटी वन कॉलोनी के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया। वह पकड़े जाने के बाद भी पुलिस से छूट कर भागने का प्रयास करने लगा। उस पर पुलिस से धक्का मुक्की करने का आरोप है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास बैग में प्लास्टिक की पन्नी मिली जिसमें अफीम थी। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश उर्फ शेखर पुत्र भानू प्रताप गंगवार निवासी पद्मा कॉलोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी बताया। पूछताछ में उसने बताया कि यह

अफीम बन्टी कोली ने दी है जो घर के पास किराए पर रहता है। 2000 रूपये का लालच देकर बाईक बैठाकर यहा छोड गया और एक व्यक्ति आएगा जिसे यह सामान देना है। वह उसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास मय पन्नी के 1000 ग्राम अफीम मिली है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसको कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रह है।

Read more

Local News

Translate »