Friday, June 13, 2025

ANTF व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कड़े प्रहार लगातार जारी। ANTF व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार। नशा तस्करों से 58.47 ग्राम स्मैक बरामद।  बरामद स्मैक की कीमत की कीमत लगभग 18 लाख रुपए। ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर तथा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.05.2025 को रात्रि में थाना रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा तथा राजकुमार पुत्र रामअवतार के कब्जे से 58.47 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद होने पर उन्हें धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत समय 23.10 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR. NO. 227/2025 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त गण ने उनसे बरामद हैरोइन स्मैक खरीदने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*

1-राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी ग्राम किरारी, थाना बहजोई

जिला संम्भल

2-राजकुमार पुत्र रामअवतार ग्राम किरारी, थाना बहजोई जिला संम्भल

*बरामदा माल का विवरण*

➡️58.47 ग्राम smack(हेरोइन)

➡️02 मोबाइल फोन

➡️01 अपाचे मोटर साइकिल

Read more

Local News

Translate »