
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। चंदौला मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज का वार्षिकोत्सव आगामी 4 दिसम्बर को धूमधाम से मनाय जायेगा। जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के एमडी डा. के सी चंदौला ने बताया कि वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों। के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा।

वार्षिकोत्सव में सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 6 बजे होगा। डा. चंदौला ने बताया कि चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल। कॉलेज आयुष विभाग, उत्तराखण्ड शासन एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध है जो होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था के रूप में सन् 2002 से पूरे उत्तराखण्ड राज्य में एकमात्र होम्योपैथी संस्थान है। कालेज का यह वार्षिकोत्सव संस्थान की उपलब्धियों, छात्रों की प्रगति एवं भविष्य की दिशा पर केंद्रित होगा। उक्त कार्यक्रम में कुमांउनी कलाकार श्वेता मेहरा एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।


