Sunday, April 27, 2025

यहां मासूम बच्ची पर एक लावारिस कुत्ते ने अचानक कर दिया हमला, लोगों ने आक्रोश

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के केलाखेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव भव्वानगला (मल्लू खां मजरा) में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव में घर के आंगन में खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची अनाविया पर एक लावारिस कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता बच्ची को आंगन से खींचते हुए घर से बाहर तक ले गया और उसके शरीर पर कई जगह काट खाया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और आनन-फानन में घायल अनाविया को इलाज के लिए रुद्रपुर के अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया है कि घटना के समय अनाविया की मां खेतों में मजदूरी करने गई थी, जबकि पिता नन्हे दिल्ली में काम करते हैं। बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना के बाद से गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लावारिस कुत्तों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Read more

Local News

Translate »