Monday, December 22, 2025

एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्रद्धांजलि समारोह 30 को

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। भारतीय फिल्म जगत में “ही-मैन” की ख्याति प्राप्त अभिनेता धर्मेन्द्र का काशीपुर से अत्यंत गहरा और आत्मीय रिश्ता रहा है। यहां भोगपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर वे नियमित रूप से आते रहे, जहां उनके पिता एवं परिवार के सदस्य लंबे समय तक रहे और काशीपुर तथा आसपास के अनेक परिवारों से उनकी गहरी पारिवारिक सम्बद्धता बनी रही।

फ़िल्म जगत में अति उल्लेखनीय बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी धर्मेन्द्र ने काशीपुर और काशीपुरवासियों के प्रति अपना अपनापन, आत्मीयता और निकटता सदैव बनाए रखी। उनके दिवंगत होने से काशीपुर का आम नागरिक स्वयं को एक परिवार के सदस्य को खो देने जैसा दुःख अनुभव कर रहा है। इसी भावनात्मक जुड़ाव को सम्मान देते हुए काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (KDF) द्वारा काशीपुर की परंपरा एवं मान्यता के अनुसार पवित्र द्रोणासागर स्थल पर “ही-मैन” धर्मेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु “एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्रद्धांजलि समारोह के रूप में अंतिम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आगामी रविवार, 30 नवम्बर को सायं 4 बजे ओपन एयर थियेटर, द्रोणासागर, काशीपुर में किये जाने का निर्णय लिया है, जिसमें काशीपुर के कलाकारों द्वारा उन पर फिल्माए गए गीत, उनके प्रसिद्ध संवाद तथा काशीपुर में उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा की जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए KDF अध्यक्ष राजीव घई ने क्षेत्रभर के समस्त नागरिकों, समाजसेवियों, कलाकारों से आग्रह किया है कि वे इस श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर “ही-मैन” धर्मेन्द्र के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने मीडिया से भी अपेक्षा की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर न सिर्फ इसकी कवरेज करेंगे बल्कि legend धर्मेन्द्र को अपनी श्रृद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

Read more

Local News

Translate »