

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर जंगली जानवरों की दहशत देखने को मिली है। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में तीन गुलदार एक साथ आबादी वाले इलाके में घुस आए, वो भी एक भाजपा नेता के घर में।

यह तस्वीरे हैं हल्द्वानी के पूरनपुर नैनवाल गांव की, जहां शनिवार रात करीब 9:30 बजे भाजपा नेता विपिन पाण्डेय के आवास परिसर में तीन गुलदार घुस आए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गुलदार उनके घर की चारदीवारी फांदकर सीधे आंगन में पहुंचे। उसी समय विपिन पाण्डेय का कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा, जिससे परिवार के सदस्य सतर्क हो गए। जब वे बाहर निकले तो सामने गुलदारों को देखकर घबरा गए।
गुलदारों को देखते ही शोर मचाया गया, जिसके बाद तीनों जानवर वहां से भाग निकले। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य जाग रहे थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को जल्द पकड़ने की मांग की है। फिलहाल वन विभाग ने आसपास के इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि इन गुलदारों पर कब तक काबू पाया जा सकेगा।