Tuesday, March 18, 2025

उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड में आज एक बार फिर से बदला मौसम का मिजाज। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ ही सर्द हवाओं के चलने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, जिसका असर शुक्रवार तक रहेगा। आज 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। गुरुवार को बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जबकि शुक्रवार को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा।

मौसम विभाग द्वारा बदलते मौसम में खासकर पर्वतीय इलाकों में यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।

 

Read more

Local News

Translate »