
भोंपूराम खबरी। अलबेला फॉउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ पर, “पर्यावरण बचाओ अभियान” के अंतर्गत पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान में संस्था द्वारा किच्छा क्षेत्र में विभिन्न निज़ी एवं राजकीय विद्यालय, रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर पार्क, आवास विकास के विभिन्न पार्क, किशनपुर क्षेत्र, सरदार बल्लभ भाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर के आसपास के क्षेत्रों में सुबह से अभी तक करीब 285 पौधे रोपे जा चुके हैं व अभी पौधारोपण जारी है। पौधरोपण कार्यक्रम का आरंभ अंबेडकर पार्क, किच्छा (उ. सि. नगर) से प्रातः 5:30 बजे से किया गया। अलबेला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार मित्तल ने क्षेत्र की जनता से “पर्यावरण बचाने व पेड़ लगाने” का आह्वान किया।*
*इस कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में, जयंत मित्तल, कृष्णा गोयल, विवेक कोली, धीरज यादव, दीक्षा सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव, हरनीत कौर, मंजू श्रीवास्तव, सोनम मित्तल, पलक मित्तल, अंजना श्रीवास्तव, लक्ष्मी मित्तल, जया मिगलानी, गंगा देवी, उषा देवी, महेंद्र कोली, सृष्टि यादव, गणेश कुमार, मोहित कुमार, दीपक बंसल, राजीव अग्रवाल, शिव कुमार सक्सेना (शिब्बू) ठाकर संतोष कुमार सिंह व मनीष सिडाना ने महत्वपूर्ण योगदान किया।