Sunday, August 24, 2025

यहां मोमो खाने के बाद 19 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों में मातम

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 19 वर्षीय मीनू मौर्या, जो एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मीनू रोजाना की तरह एनसीसी ट्रेनिंग के लिए गई थी और दोपहर तक घर लौट आई। लौटने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तेज पेट दर्द और जलन की शिकायत हुई और उल्टियां शुरू हो गईं। परिजन पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी हालत और गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक रास्ते में मीनू ने बताया था कि एनसीसी से लौटते वक्त उसने मोमो खाए थे, जिसके बाद से उसे अजीब महसूस होने लगा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read more

Local News

Translate »