
भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर का सिरौली कला इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। प्रशासन की कार्यवाही से यह पर बसे पांच सौ परिवारों को छत छिनने डर सता रहा है। इधर प्रशासन की कवायद के बीच भूमाफिया भी सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा स्टांप पर जमीन बेचने वाले अब रजिस्ट्री कराने के नाम पैसा मांग रहे हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों इसका खुलासा किया है, उन्होंने बकायदा कई भूमाफिया के नाम भी लिए हैं।

डीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने आफाक मलिक का नाम भी लिए हैं। लोगों का कहना उनसे एक भूखंड को अपना बताकर 200 लोगों को बसाया है। उनसे उनसे पूरा पैसा भी ले लिया है।इधर अब जब प्रशासन की कार्यवाही हो रही है तो वह फिर पूरे दाम मांग रहे। लोगों एक मोहम्मद शाहिद का भी लिया है। लोगों का कहना कि क्षेत्र में करीब 30 भूमाफिया अपनी जमीन बताकर लोगों को स्टांप पर जमीन रहे हैं और अब जब रजिस्ट्री की मांग की जा रही तो फिर पैसे मांगे जा रहे।
लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने भूमाफिया की कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी


