

भोंपूराम खबरी,किच्छा। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राग फार्म की 1914.3 एकड़ भूमि को कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के आदेशों और उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

प्राग फार्म की कृषि भूमि को लेकर मामला जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन था। फार्म की स्वामिनी मीनाक्षी अग्रवाल ने इस संबंध में विशेष अपील दािखल की थी, जिसमें कहा गया था कि वाद का निस्तारण कर आदेश की प्रति न्यायालय में प्रस्तुत की जाए। हालांकि, उच्च न्यायालय ने विशेष अपील को खारिज कर दिया और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण आदेश को बरकरार रखा। न्यायालय के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सुबह तहसील परिसर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर जिला प्रशासन के कब्जे में लिया जाए। इसके बाद प्रशासन ने पांच गांवों में फैली 1914.3 एकड़ भूमि पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू की। उप जिलाधिकारी गौरव पांडे ने बताया कि उच्च न्यायालय और जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है। पांच गांवों की भूमि को अधिग्रहित कर सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज कर दिया गया है और वहां पर सरकारी भूमि का बोर्ड भी लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति भूमि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार सहित जनपद के विभिन्न थानों से बुलाई गई पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही