Friday, June 13, 2025

एमेनिटी स्पोर्टस एकेदमी के खिलाड़ी आदित्य राणा का अन्डर – 19 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Share

भोंपूराम खबरी। भारत की अन्डर -19 क्रिकेट टीम जो कि 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैण्ड के दौरे पर जा रही है जिसमें 50 ओवर एवं बन डे सीरीज तथा अन्य मैच भी खेले जायेंगे।

आज BCCI द्वारा भारतीय टीम की घोषणा की गयी जिसमें उत्तराखण्ड की एमेनिटी स्पॉटस एकेदमी की खिलाड़ी के चयन की खबर जैसे ही आई एमेनिटी के प्रांगण में खुशी की लहर फैल गई ।

आदित्य राणा जो कि एमेनिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है तथा विगत 5 वर्षों से एमेनिटी स्पोर्टस एकेदमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है। आदित्य राणा वायें हाथ का तेज गति बॉलर है तथा घरेलू क्रिकेट में उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । आदित्य की आयु 17 वर्ष के लगभग है। वह 135 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। आदित्य के पिताजी उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं।

आदित्य राणा के चयन पर श्री सुभाष अरोरा जो कि एमेनिटी स्पोर्टस एकादमी के डारेक्टर हैं, उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पूर्व जब हमने इस खिलाड़ी का चयन किया था उसी समय यह समझ आ गया था कि आने वाले समय में यह खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा । हमारे उत्तराखण्ड के लिए यह विशेष गर्व की बात है । श्री सुभाष अरोरा एवं एमेनिटी परिवार की तरफ से आदित्य राणा को ढेर सारी शुभकामनाऐं दी गई।

Read more

Local News

Translate »