

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर रुद्रपुर विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमे विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान मे जिन कार्यकर्त्ता द्वारा अपने नीचे 50 या उससे के ऊपर प्राथमिक सदस्य जोड़े थे ऐसे लोगो को पार्टी ने सक्रिय सदस्य बनाया , ऐसे कार्यकर्त्तओ का विधानसभा स्तर पर सम्मेलन का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने अपने विचार रखते हुऐ कहा भाजपा कार्यकर्त्ता का निर्माण करती है जहाँ हर व्यक्ति कि जिम्मेदारी अपने आप मे महत्वपूर्ण है ऐसे मे सक्रिय सदस्य सम्मेलन का उदेश्य यह कि हम अपनी पार्टी कि विचारधारा से आमजन को अवगत कराये जिससे हर कोई भाजपा की रीती नीति को जान सके।
वही कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश मंत्री व ऊधम सिंह नगर जिला प्रभारी राकेश नैनवाल मौजूद रहे जिन्होंने सक्रिय सदस्य सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा आज विश्व कि सबसे मजबूत पार्टी के रूप मे उभरी है जिसके पूरे भारत मे करोड़ो सदस्य कार्य करते है ओर सभी राष्ट्र प्रथम कि विचारधारा को आगे रखते हुऐ लोग के बीच मे कार्य कर रहे है, तो वही सक्रिय सदस्य पार्टी कि महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो आने वाले समय मे अनेको अलग अलग दायित्वों पर अपनी भूमिका निभाएगा, जिसकी रचना मंडल स्तर से जिला व प्रदेश स्तर तक आने वाले समय मे नय सिरे से की जायेगी।
नैनवाल ने कहा पार्टी प्रदेश स्तर से प्रदेश स्तर से 6 अप्रेल से लेकर 14 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रम उचित प्रकार से हो जिसमे सभी सक्रिय सदस्य बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वावहन करे।
वही सम्मेलन मे दूसरे वक्ता के रूप मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री के रूप मे नरेंद्र मोदी की 11 वर्ष की विकास यात्रा के विषय पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 मे देश की बागडोर संभालने के बाद से अमूलचूल परिवर्तन आये है जिसमे उन्होंने कही महत्वपूर्ण विषयो का जिक्र किया जिसमे कश्मीर से धारा 370 हटाकर शांति क़ायम करना हो, जनधन बैंक खातों के माध्यम से गरीब का हक उसके खाते मे जाये ऐसी व्यवस्था, डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ठेली लगाने वाले को ऑनलाइन पद्धति से जोड़कर नये आयम स्थापित करना, महिलाओ को देश के विकास की मुख्य धारा मे लाने हेतु स्वयं रोजगार योजना, गरीब महिला को फ्री गैस कनेक्शन, मुद्रा लोन मे बिना गारंटी के लोन देना, देश मे रेल विस्तार, सड़को के जाल जैसी सैकड़ो कार्य जो कल्पना मात्र लगते थे वह सब कार्य मोदी सरकार के कार्यकाल मे हुआ।
विधायक अरोरा ने सक्रिय सदस्यों से कहा आप सभी पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्त्ता है आप सभी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगो के बीच लेकर जाये जिससे लोगो को पता लगे की अगर देश का विकास ओर देश किसी के हाथो मे सुरक्षित है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।
कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल के मडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सयोंजक पूर्व जिला महामंत्री तरुण दत्ता रहे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल, रश्मि रस्तोगी,मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, सुनील ठुकराल, जगदीश विश्वास, पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, धीरेन्द्र मिश्रा,जुल्फेकार अली, राकेश सिंह, शालनी बोरा, किरन विर्क, रामप्रकाश गुप्ता,अजीत साह, मोहन तिवारी,हिमांशु शुक्ला, राजेश जग्गा, राधेश शर्मा, मयंक कक्कड़, स्वाति शर्मा, नरेश उप्रेती, बिट्टू चौहान, प्रीति धीर, ममता जीना, मीना शर्मा,ममता त्रिपाठी, फरजाना बेगम, परवेज खान, गिरीश पाल, प्रमोद शर्मा, भुवन गुप्ता,मनमोहन सिंह, सुनील यादव, कुदीप चंद, सुनील बाल्मीकि, मोर सिंह,नेपाल विश्वास,मानवेन्द्र राय, रोबिन विश्वास, रचित सिंह, गोपाल पटेल, राजीव शुक्ला, गुन्नू चौधरी, डंम्पी चोपडा, विधान पांडेय, शंकर विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।