
भोंपूराम खबरी। स्पेशल टास्क फोर्स एवं रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया। एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑप्रेशन में 25000 रुपए के ईनामी भगोड़े अपराधी अमरजीत कश्यप उर्फ अमर कश्यप पुत्र विजय कश्यप निवासी दूधियानगर रेशमवाड़ी रुद्रपुर को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भुल्लर द्वारा बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा पिछले ढाई माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वर्ष 2021, 2022 में उत्तराखण्ड के रुद्रपुर थाने में मारपीट व झगड़े के 02 मुकदमें दर्ज हैँ। अभियुक्त वर्ष 2022 में रुद्रपुर से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर ले गया था और पूरे साढ़े तीन साल फरार रहा। इस दौरान वह दिल्ली, मथुरा, महाराष्ट्र और गुजरात में छिपकर रहा था, आिखरकार टीम द्वारा उसे ट्रेस करते हुए ढूंढ निकाला गया और गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उन्होंने बताया एसटीएफ को उक्त अपराधी के थाना रुद्रपुर क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था। जिस पर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस को साथ लेकर एक ज्वाइंट ऑप्रेशन में क्षेत्र में पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया और नाकेबन्दी घेराबन्दी करके अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली रुद्रपुर में ले जाकर दािखल किया गया। कोतवाली रुद्रपुर में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, हेका- गोविन्द बिष्ट, संजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह कनवाल,का- गुरवंत सिंह, दीपक भट्टð, कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक चंदन बिष्ट,का- विजय दरमाल व दीपचंद शामिल थे।