
भोंपूराम खबरी। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में श्मशान घाट के कूड़ादान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार झबीरन गांव के श्मशान घाट के कूड़ेदान में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शाम से ही अमित गायब हो गया था। मौके पर खून भी बिखरा पड़ा था और मृक के शरीर में चाकू से हमला करने के कई निशान थे। सूचना पाकर एसपी देहात एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। युवक की हत्या के मामले की जांच की जा रही है।