Sunday, April 27, 2025

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ट्रेन की चपेट में आये युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। उसके कटे हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने क्षत विक्षत शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार सुबह पुलिस को हल्द्वानी मार्ग पर हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल के पास रेल पटरी के पास क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई राजेन्द्र पंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को एकत्र किया तो उसका हाथ गायब था। आशंका जताई जा रही है कि रात में मृतक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस ने पटरी के आगे जांच प्रारम्भ कर हाथ की खोजबीन की तो लगभग एक किमी आगे कटा हुआ हाथ मिल गया। पुलिस ने शव को सीएचसी किच्छा भेज दिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त अनिल आयु 40 वर्ष पुत्र रामकिशोर निवासी आदर्श नगर बंडिया किच्छा के रूप में की। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है। कौन सी ट्रेन से हादसा हुआ, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »