Thursday, April 24, 2025

यहां युवक की डूबने से हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। मेलाघाट के वन महोलिया में एक युवक का नाले में गिरने से डूबकर निधन हो गया। बारिश के दौरान हुए। एक पखवाड़े पहले इसी नाले में डूबने से उसके पिता की भी मौत हो गई थी। परिवार में 15 दिनों के भीतर दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

खटीमा भारत-नेपाल सीमा स्थित वन महोलिया गांव में बुधवार शाम नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पखवाड़े पहले इसी नाले में डूबने से उसके पिता की भी मौत हो गई थी। परिवार में 15 दिनों के भीतर दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। वन महोलिया निवासी सुभाष (45) पुत्र रामचंदर की बुधवार शाम को अपने घर के पीछे बहने वाले नाले में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि 26 मार्च को इसी नाले में डूबने से उसके पिता रामचंदर की भी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद सुभाष रस्म पगड़ी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार शाम के समय घर के पीछे बहने वाले नाले की ओर गया था। वह नाले की गहराई नापने की बात कह रहा था लेकिन इस दौरान वह नाले में डूब गया।

परिजनों ने बताया कि उस समय सुभाष घर पर पत्नी के साथ था। पत्नी ने उसे नाले में जाने से रोका लेकिन वह नहीं माना। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। पखवाड़े के भीतर दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुभाष खेती किसानी करता था। वह अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्री ज्योति, पुत्र अनमोल व अरमान को रोता-बिलखता छोड़ गया है। सुभाष का एक छोटा भाई सुदर्शन है। सुभाष टाइल्स मिस्त्री का काम करता था। परिवार में दो मौतें होने से कोहराम मचा है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने झनकईया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया | झनकईया कोतवाल देवेंद्र गौरव ने बताया कि परिवार के लोगों के मना करने के बावजूद तालाब में गिर गया। यह घटना परिवार के लोगों के सामने ही घटी, जब तक युवक को

निकालते, तब तक उसकी मौत हो गई थी। उस समय बारिश भी तेज थी। कोतवाल देवेन्द्र गौरव ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है

 

Read more

Local News

Translate »