
भोंपूराम खबरी। समाजसेवी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट(ISD) के द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से नगर निगम रुद्रपुर में विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम रुद्रपुर श्री विकास शर्मा व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर की प्रभारी श्रीमती बसंती आर्या जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। पुलिस निरीक्षक बसंती आर्या जी ने बताया कि मानव तस्करी आज बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। मानव तस्करी के द्वारा आज बच्चे, युवा, महिलाएं व पुरुष सभी शिकार हो रहे हैं। इसलिए हमें अपने बच्चों को आरंभ से सही शिक्षा देने की आवश्यकता है व साथ ही साथ स्वयं भी जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने गौरा शक्ति एप और संचार ऐप की जानकारी दी। मेयर विकास शर्मा जी ने भी बताया कि मानव तस्करी आज एक गंभीर रूप ले चुका है। इसलिए हम अभी से सचेत व जागरूक हो जाये ताकि मानव तस्करी जैसी समस्या समाप्त हो जाये। आई एस डी की परियोजना निदेशक बिंदुवासिनी ने बताया कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है जिनका लक्ष्य कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनकी तस्करी करना होता है । ISD संस्था द्वारा जनपद में बाल मजदूरी बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन जागरूकता गतिविधियों को आयोजित कर रही है। कार्यशाला में व्यापार संगठन के महामंत्री ने बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर चांदनी रावत ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी के साथ-साथ 1098 11 2 एवं 1933 आदि टोल फ्री सहायता नंबरों की जानकारी दें उन्होंने कहा कि 1098 पर यदि कोई बच्चा समस्या में है तो कॉल करके मदद ले सकता है इसी तरह अभिभावक भी यदि बच्चे को काउंसलिंग की जरूरत है तो वह 1098 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। इस विशेष अवसर पर आईएसडी संस्थान द्वारा रेलवे स्टेशन रुद्रपुर पर जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से सैकड़ो यात्रियों को मानव तस्करी के संबंध में जागरूक किया गया । इस अवसर पर खेड़ा के पार्षद श्री सुनील कुमार, शक्तिगढ़ के पार्षद, व्यापार मंडल से मनोज कुमार, संदीप राव, मनोज छाबड़ा, ममता आर्या, संस्था ISD से रविन्द्र वर्मा, प्रेमा दानू, संगीता व स्वयं सहायता समूह के सदस्य गीता जोशी, वंदना भट्ट, जानकी तिवारी और सुशीला देवी उपस्थित रहे।
