Saturday, July 19, 2025

यहां कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मौके पर मची चीख-पुकार

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहा कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा

बताया जा रहा है सभी कांवड़िये हरियाणा से हरिद्वार आए थे। हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर समेत 28 कांवड़िये सवार थे। अचानक सात मोड़ के पास दुर्गा मंदिर के पास कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवड़ियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स भेजा गया है। जबकि अन्य कांवड़ियों को हल्की चोट आई है

Read more

Local News

Translate »