Monday, November 10, 2025

यहां नदी किनारे मिला सड़ा-गला शव

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार सुबह राजधानी दून के जौलीग्रांट थाना क्षेत्र के वन रेंज में कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी के किनारे एक सड़ा-गला शव मिला।

स्थानीय लोग लकड़ियां बीनने गए थे और वहां से उठती भयंकर दुर्गंध से हैरान होकर पास गए। उन्हें वहां शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। तत्पश्चात उन्होंने वन विभाग और पुलिस को तुरंत सूचना दी।

बीडीसी सदस्य पंकज रावत ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उनका अनुमान है कि यह शव 15-16 सितंबर को सौंग नदी में आए उफान के दौरान बहकर यहां आया होगा। मृतक किसी बुजुर्ग व्यक्ति का प्रतीत होता है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और वन विभाग के मौके पर पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव की पहचान और मौत के कारण का पता लगाया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »