Wednesday, July 23, 2025

अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने ग्लाइंडर मशीन से गला काट कर आत्महत्या कर ली

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र दूधिया नगर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखी ग्लाइंडर मशीन से गला काट आत्महत्या करने का प्रकाश में आया है। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

पुलिस के मुताबिक बुधवार करीब 5 बजे रम्पुरा पुलिस चौकी में निगरानी में तैनात कांस्टेबल जगदीश पाठक ने डायल 112 पर सूचना दी कि दूथिया नगर में एक व्यक्ति ने गला काट कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी,एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई चंदन बिष्ट मय पुलिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम असगर अली पुत्र अली अहमद उम्र 43 वर्ष बताई। कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उसने घर में रखी ग्लाइंडर मशीन से गला काट लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »