Tuesday, August 12, 2025

यहां खाई में गिरा मैक्स वाहन, चालक की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। टिहरी गढ़वाल जिले के पहलगांव-क्यान्द-कपरोली मोटरमार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 4:30 बजे के आसपास मैक्स वाहन (UK-09TA-0225) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन को चला रहे 62 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र स्वर्गीय सत्ये सिंह, निवासी ग्राम कपटोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त मंगल सिंह वाहन में अकेले थे। वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को 108 एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भेजा गया, जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया हैं।

प्रशासन ने पुष्टि की है कि वाहन में केवल चालक ही मौजूद था और किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »