
भोंपूराम खबरी। सीमांत खटीमा नगर के पकड़िया इलाके में निर्माणधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद निवासी मजदूर हाल निवासी खटीमा भूड़ निवासी शंभू (30) को उस वक्त करेंट लगा जब वह खटीमा के पकड़िया स्थित निर्माणाधीन मकान में लेंटर डालने के लिए शटरिंग बिछा रहा था।तभी एंगल हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।जिससे 30 वर्षीय शंभू की दर्दनाक मौत हो गई।एक साल पहले ही मजदूर का विवाह हुआ था।

पूरे मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील क्षेत्र के पकड़िया इलाके में निर्माणधीन मकान के लेंटर निर्माण के दौरान 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।मृतक मजदूर वर्तमान में खटीमा के भूड़ इलाके में जहां किराए के मकान में रहता था,वही निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने खटीमा नगर के पकड़िया क्षेत्र में गया था।वही मकान के लेंटर की शटरिंग बिछाने के दौरान मकान के बगल में जा रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे साथी मजदूर खटीमा के उप जिला चिकित्सालय खटीमा एंबुलेंस के माध्यम से लाए। जहां पर चिकित्सक ने जांच उपरांत मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
उपजिला चिकित्सालय खटीमा के चिकित्सक सिमरनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की एक व्यक्ति मकान के लेंटर डालने के दौरान करेंट से गंभीर घायल हो गया।वही अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी,वही मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।मृतक मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद निवासी संभू पुत्र राम समुझ उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।वर्तमान में वह खटीमा नगर के भूड़ इलाके में किराए में रहता था।
उक्त घटना के बाद मृतक संभू की पत्नी खुशबू का रो रो कर बुरा हाल है।एक वर्ष पहले ही मृतक का विवाह हुआ था।वही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से वह मेहनत मजदूरी करने उत्तराखंड के खटीमा आया था। जहां पर किराए के मकान में रह अपनी रोजी रोटी कमा रहा था।मृतक शंभू के पोस्टमार्टम की कार्यवाही जहां की जा रही है वही अस्पताल में मृतक के साथी मजदूर व उसके परिजन मौजूद रहे।