Monday, April 21, 2025

देखिए वीडियो: शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा,हाइवे किया जाम

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को बीच सड़क पर खड़े होकर जबरन कारों को रोकते और राहगीरों को परेशान करते हुए देखा जा सकता है। घटना हरकी पैड़ी क्षेत्र के समीप रोडी बेलवाला चौकी के पास की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना देर रात की है जब महिला ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चलती स्कूटी को भी अचानक रोक लिया। मना करने के बावजूद महिला स्कूटी पर जबरदस्ती बैठ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस पूरी घटना को राहगीरों में से किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

धार्मिक आस्था का केंद्र माने जाने वाले हरिद्वार में शराब और मांस पर सख्त पाबंदी है। ऐसे में महिला की यह हरकत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली मानी जा रही है। वायरल वीडियो को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘शहर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य’ बताया है।

 

Read more

Local News

Translate »